नाम से वोटर आईडी सर्च कैसे करें? देखें पूरी प्रक्रिया
ADVERTISEMENT
अगर आप वोटर आईडी को नाम के द्वारा खोजना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं, मैं आपको नीचे नाम से वोटर आईडी को कैसे खोजे जैसे पहलुओं पर विस्तार से बताऊंगा, ताकि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
नाम से वोटर आईडी सर्च करने की प्रक्रिया
- इसके लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर "https://electoralsearch.eci.gov.in/" क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके समक्ष एक पेज प्रकट होगा, जिसमें आपको राज्य का नाम और भाषा का चयन करना होगा।
PERSONAL DETAILS (व्यक्तिगत जानकारी)
- इसमें आपको आवेदक का नाम, उपनाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, आयु, लिंग से संबंधित जानकारी को भरना होगा।
LOCATION DETAILS
- अब इस वाले अनुभाग में जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव करना होगा।
- फिर इसके बाद कैप्चा को भर करके "Search" बटन पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही आपके नाम के साथ - साथ और भी जानकारी नीचे की तरफ आ जाएगी, फिर आप नीचे की तरफ स्लाइड करते हुए "Action" वाले अनुभाग में जाएं और "View Details" पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपके सामने मतदाता का सारा विवरण आ जाएगा, फिर आप मतदाता विवरण को प्रिंट करें पर क्लिक करके इसे प्रिंट भी कर सकते हैं।
मतदाता विवरण पर उपलब्ध जानकारी
- मतदाता का नाम
- मतदाता के पिता का नाम
- उम्र
- लिंग
- ईपीआईसी संख्या/EPIC No
- राज्य का नाम
- संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या - संसदीय निर्वाचन क्षेत्र
- विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या - विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र
- भाग मतदाता क्रमांक/Part Serial Number