वोटर आईडी कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग मतदान के साथ-साथ पहचान प्रमाण के रूप में भी होता है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India - ECI) ने यह सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की हैं कि नागरिक अपने वोटर आईडी की जानकारी आसानी से चेक और सर्च कर सकें।
इस लेख में, हम आपको NVSP Portal के जरिए वोटर आईडी चेक और सर्च करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे।
Voter ID Check या Search कैसे करें?
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट - https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करें.
- अब आपके सामने नेशनल सर्विस पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.
- यहाँ आप Search in Electoral Roll विकल्प पर क्लिक कर दें.
अब आपके सामने एक नया पेज - Voter ID Check करने के लिए खुल जाएगा, यहाँ आप 3 तरीकों से अपने वोटर आईडी को सर्च कर सकते हैं, जो निम्नलिखित हैं.
- विवरण द्वारा
- ईपीआईसी द्वारा
- मोबाइल नंबर के द्वारा
अब हम नीचे एक-एक करके तीनो तरीकों से Voter ID Search करने के बारे में विस्तार से जानेंगे.
विवरण के द्वारा Voter ID चेक करने का तरीका
अगर आप अपने बेसिक डिटेल्स को प्रदान करके अपने वोटर आईडी की जाँच करना चाहते हैं, तो आप विवरण द्वारा खोजें/ Search by Details विकल्प पर क्लिक करें, अब आपको निम्नलिखित विवरणों को दर्ज करना पड़ेगा.
- राज्य
- भाषा
- अपना नाम
- रिश्तेदार का नाम
- आयु
- लिंग
- लोकेशन
उपरोक्त विवरणों को दर्ज करने के बाद आप नीचे दिए गए सर्च के विकल्प पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपका वोटर आईडी या Electoral Roll में आपका नाम प्रदर्शित हो जाएगा.
EPIC द्वारा खोजें
- सबसे पहले आप https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर विजिट करें.
- अब आप ईपीआईसी द्वारा खोजें / Search by EPIC विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आप ईपीआईसी संख्या/ EPIC Number, राज्य का नाम और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- इसके बाद आप नीचे दिए गए Search के विकल्प पर क्लिक कर दें.
इस तरह से आप EPIC नंबर के द्वारा Voter ID Check कर सकते हैं.
Mobile Number द्वारा कैसे खोजें?
इसके अलावा आप मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके भी, वोटर आईडी को सर्च कर सकते हैं, इसके लिए आप https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर विजिट करके मोबाइल द्वारा खोजें / Search by Mobile विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ आप, अपने राज्य का चुनाव करें, और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
उसके बाद आप Send OTP पर क्लिक करें, अब आपके नंबर एक OTP प्राप्त होगा, यह OTP आप दर्ज करें, इसके बाद आप नीचे दिए गए कैप्चा को भी भलीभांति दर्ज करें, और अब आप सर्च के विकल्प पर क्लिक कर दें.
नाम से वोटर आईडी सर्च करने की प्रक्रिया
- इसके लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर "https://electoralsearch.eci.gov.in/" क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके समक्ष एक पेज प्रकट होगा, जिसमें आपको राज्य का नाम और भाषा का चयन करना होगा।
PERSONAL DETAILS (व्यक्तिगत जानकारी)
- इसमें आपको आवेदक का नाम, उपनाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, आयु, लिंग से संबंधित जानकारी को भरना होगा।
LOCATION DETAILS
- अब इस वाले अनुभाग में जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव करना होगा।
- फिर इसके बाद कैप्चा को भर करके "Search" बटन पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही आपके नाम के साथ - साथ और भी जानकारी नीचे की तरफ आ जाएगी, फिर आप नीचे की तरफ स्लाइड करते हुए "Action" वाले अनुभाग में जाएं और "View Details" पर क्लिक करें।