Voter ID Check / Search कैसे करें? देखें पूरी प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

वोटर आईडी या मतदाता पहचान पत्र किसी भी नागरिक के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, तथा इसका इस्तेमाल मतदान के साथ-साथ कई जगहों पर पहचान पत्र के रूप में भी स्वीकार्य है, ऐसे में अगर आप एक ऐसे नागरिक हैं, जिसके पास अभी तक Voter ID नहीं है, वे जल्द से जल्द अपना वोटर आईडी बनवा लें, अब यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई है.

इसके अलावा अगर आपने वोटर आईडी के लिए आवेदन दिया है, और आपका आवेदन स्वीकार होकर आपका वोटर आईडी पहले ही बन चूका है, और अब आप अपना Voter ID Search या Voter ID Check करना चाहते हैं, तो अब आप यह बड़े ही आसानी से कर सकते हैं, Voter ID Check करने की पूरी प्रक्रिया इस लेख में बताई गई है.

Voter ID Check या Search कैसे करें?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट - https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करें.
  • अब आपके सामने नेशनल सर्विस पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.
  • यहाँ आप Search in Electoral Roll विकल्प पर क्लिक कर दें.
Search in Electoral Roll

अब आपके सामने एक नया पेज - Voter ID Check करने के लिए खुल जाएगा, यहाँ आप 3 तरीकों से अपने वोटर आईडी को सर्च कर सकते हैं, जो निम्नलिखित हैं.

  • विवरण द्वारा
  • ईपीआईसी द्वारा
  • मोबाइल नंबर के द्वारा

अब हम नीचे एक-एक करके तीनो तरीकों से Voter ID Search करने के बारे में विस्तार से जानेंगे.

विवरण के द्वारा Voter ID चेक करने का तरीका

अगर आप अपने बेसिक डिटेल्स को प्रदान करके अपने वोटर आईडी की जाँच करना चाहते हैं, तो आप विवरण द्वारा खोजें/ Search by Details विकल्प पर क्लिक करें, अब आपको निम्नलिखित विवरणों को दर्ज करना पड़ेगा.

  • राज्य
  • भाषा
  • अपना नाम
  • रिश्तेदार का नाम
  • आयु
  • लिंग
  • लोकेशन
Submit Button

उपरोक्त विवरणों को दर्ज करने के बाद आप नीचे दिए गए सर्च के विकल्प पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपका वोटर आईडी या Electoral Roll में आपका नाम प्रदर्शित हो जाएगा.

EPIC द्वारा खोजें

  • सबसे पहले आप https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर विजिट करें.
  • अब आप ईपीआईसी द्वारा खोजें / Search by EPIC विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आप ईपीआईसी संख्या/ EPIC Number, राज्य का नाम और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • इसके बाद आप नीचे दिए गए Search के विकल्प पर क्लिक कर दें.
Search by EPIC

इस तरह से आप EPIC नंबर के द्वारा Voter ID Check कर सकते हैं.

Mobile Number द्वारा कैसे खोजें?

इसके अलावा आप मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके भी, वोटर आईडी को सर्च कर सकते हैं, इसके लिए आप https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर विजिट करके मोबाइल द्वारा खोजें / Search by Mobile विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ आप, अपने राज्य का चुनाव करें, और मोबाइल नंबर दर्ज करें.

Click on Submit

उसके बाद आप Send OTP पर क्लिक करें, अब आपके नंबर एक OTP प्राप्त होगा, यह OTP आप दर्ज करें, इसके बाद आप नीचे दिए गए कैप्चा को भी भलीभांति दर्ज करें, और अब आप सर्च के विकल्प पर क्लिक कर दें.

इस तरह से आप अपने वोटर आईडी को चेक या सर्च कर सकते हैं.

सम्बंधित लेख
--नाम से आईडी सर्च करें
लॉग इन और रजिस्ट्रेशन करेंस्टेटस देखें
ऑनलाइन आवेदन करेंवेरिफिकेशन करें
Aadhaar Card लिंक करेंवोटर आईडी में पता बदले
डाउनलोड करेंलिस्ट डाउनलोड करें
करेक्शन करेंDuplicate Voter ID Card
EPIC नंबर डाउनलोड करेंऑनलाइन सर्च करें