वोटर आईडी में पता कैसे बदले? जानें

ADVERTISEMENT

यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड है और उसमें किसी भी प्रकार की गलती या चूक हो गई है और आप उसे सुधारना या परिवर्तन या बदलवाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए चरणों का प्रयोग कर सकते हैं, यह प्रक्रिया बेहद ही आसान और सरल है, इसके लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों में से किसी भी तरह से वोटर आईडी के पते संबंधी जानकारी में परिवर्तन या चेंज करा सकते हैं।

वोटर आईडी में पता कैसे बदलें?

जैसा कि कई बार ऐसा होता है की आप कोई भी जॉब या किसी कार्य के लिए दूसरे राज्य में शिफ्ट हो जाते हैं, जिसमें आपको कई दस्तावेज में पता से संबंधित जानकारी को बदलवानी होती है, इसके लिए आपको सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिसमें आपका बहुत समय निकल जाता है, इसीलिए यदि आप वोटर आईडी में एड्रेस को चेंज करवाने जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं, जिसके द्वारा आपका आसानी से एड्रेस चेंज हो जाएगा -

  • सबसे पहले आपको मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट या फिर इस लिंक "https://voters.eci.gov.in/Homepage" पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, जिसमें आपको नीचे की तरफ आने पर "Shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll/replacement of EPIC/marking of PwD" वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
Voter id fill form
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको "Registered mobile no./Email ID/EPIC no" और पासवर्ड के बाद कैप्चा को दर्ज कर नीचे स्थित "Request OTP" पर क्लिक करना होगा।
Request OTP
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, आपको उस ओटीपी को दर्ज करके "Verify & Login" बटन पर क्लिक करना होगा।
Verify & Login
  • क्लिक करते ही आपके सामने पॉप अप के रूप में एक मैसेज आयेगा, उसमें यदि आपको "Self" या खुद का करना है तो आप उसके सामने वाले रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा, अन्यथा आपको "Other Elector" वाले रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नीचे दिए गए बॉक्स में EPIC Number को दर्ज कर "Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
EPIC Number
  • इसके बाद आपके सामने वोटर आईडी संबंधित जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी, आपको उसे जांच करके नीचे स्थित "OK" वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको किस कारण से एड्रेस को चेंज कर रहे हैं उससे संबंधित जानकारी आ जाएगी, आपको उसके सामने वाले रेडियो बटन पर क्लिक करके "OK" बटन पर क्लिक करना होगा।
Ok
  • इसके बाद आपसे संबंधित सारी जानकारी आ जाएगी, फिर आपको "Next" वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको किसमें सुधार करना है यानी कि आपको "Address" वाले चेक बॉक्स पर टिक करना होगा, फिर आपको नीचे पते से संबंधित जानकारी को भरनी होगी।
Change Address
  • फिर आपने जहां का भी पता डाला है, वहां से संबंधित दस्तावेज को अपलोड करके "Next" बटन पर क्लिक करना होगा।
Upload Document
  • फिर आपको Place वाले बॉक्स आपने जहां से फॉर्म भरा है, उसकी जानकारी देकर Next बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको कैप्चा को दर्ज करके "Preview and Submit" वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Preview and Submit
  • इसके बाद आपको प्रिव्यू शो होगा, यदि आपसे कोई जानकारी छूट गई है या आपने गलत भर दिया है तो आप Editting पर क्लिक करके सुधार कर सकते हैं अन्यथा आप Submit बटन पर क्लिक करके सबमिट कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपके एप्लीकेशन का रेफरेंस नंबर जेनरेट होगा, आप उसे कहीं नोट कर लें या नीचे स्थित "Download Acknowledgement" पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
💡
इसके अलावा आप चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए, फॉर्म 8 को डाउनलोड करके सारी जानकारी भरकर, मांगे हुए दस्तावेज की जेरॉक्स कॉपी या फोटो कॉपी को देकर वोटर आईडी कार्ड के पते में चेंज करा सकते हैं।
सम्बंधित लेख
लेटेस्ट ब्लॉगनाम से आईडी सर्च करें
लॉग इन और रजिस्ट्रेशन करेंस्टेटस देखें
ऑनलाइन आवेदन करेंवेरिफिकेशन करें
Aadhaar Card लिंक करेंवोटर आईडी में पता बदले
डाउनलोड करेंलिस्ट डाउनलोड करें
करेक्शन करेंDuplicate Voter ID Card
EPIC नंबर डाउनलोड करेंऑनलाइन सर्च करें