National Voters' Service Portal (NVSP) पर Login & Sign UP की प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

एनवीएसपी का पूरा नाम राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल होता है। 25 जनवरी 2015 को राष्ट्रीय एकात्मता दिवस के अवसर पर भारतीय चुनाव आयोग के द्वारा इस पोर्टल को मतदाताओं की सुविधाओं को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया था।

इस पोर्टल के माध्यम से भारत के नागरिक अपने Voter ID की स्थिति तथा वोटर आईडी से संबंधित अन्य सारी जानकारी घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आपको NVSP Registration, Login, आदि की जानकारी मिलेगी.

लॉगिन प्रक्रिया

  • सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.nvsp.in/ पर   जाना होगा.
  • हालाँकि अब यह पोर्टल - https://voters.eci.gov.in/ पर शिफ्ट कर दिया गया है.
  • इसके बाद होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा, इसपर क्लिक कर दें.
NVSP Login
  • इसके बाद वहां पर आपको एक ब्लॉक में अपना ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर डालने के लिए पूछा जाएगा।
  • इसके बाद आपको पासवर्ड पूछा जाएगा तब आपको उसे पासवर्ड को इंटर करना होगा जो आपको पंजीकरण के समय दिया गया था।
NVSP Login Process
  • इसके बाद आपको एक कैप्चा कोड दिखाई देगा उसे ध्यान से देखकर दर्ज करना है।
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करें, और लॉग इन के विकल्प पर क्लिक कर दें.

उपरोक्त प्रक्रियाओं का पालन करके आप National Voter Service Portal पर लॉग इन कर सकते हैं.

पंजीकरण करें

  • सबसे पहले तो आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट - https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा, लेकिन बिना पंजीकरण किए आप लॉगिन नहीं कर सकते हैं, इसलिए आपको वहीं पर Sign UP का भी एक बटन दिखाई देगा।
Sign UP
  • अब आप Sign UP के बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ, आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करें.
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा, इसे दर्ज करके सत्यापित करें.
Sign UP
  • ओटीपी का सत्यापन हो जाने के बाद आपको एक नया निर्देश दिया जाएगा और फिर आगे आठ अंकों का पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा।
  • इसके बाद आपको एक कैप्चा कोड दिखाई देगा जिसे आप दर्ज करें.
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद रजिस्टर अकाउंट के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके तुरंत बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको वेलकम बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
  • इसके बाद नए पेज पर आपकी निजी जानकारी पूछी जाएगी और यह सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर पंजीकृत हो जाएंगे।

पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ

NVSP पोर्टल अब मतदाताओं के लिए बहुत ही कारगर पोर्टल साबित हो रहा है, और इसके द्वारा निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

  • यदि मतदाता सूची में कुछ गलत नाम शामिल हुए हैं, तो उसे ठीक किया जा सकता है।
  • मतदाता सूची में नाम नहीं होने की स्थिति में भी यह पोर्टल काफी काम आता है।
  • अपने वोटर आईडी स्टेटस को जांच करने के लिए भी यह पोर्टल कारगर है।
  • मतदाता सूची में से नाम हटाने, संशोधन करने, नामांकन करने तथा पता बदलने जैसी प्रक्रिया भी आसान हो जाती है।
  • विधानसभा तथा संसदीय क्षेत्र में निर्वाचित अधिकारियों का विवरण देखा जा सकता है।
  • मतदाता सूची में नाम तलाश किया जा सकता है।
  • नए पंजीकरण के लिए आवेदन भी दे सकते हैं।
  • विदेशी मतदाता के पंजीकरण भी किया जा सकते हैं।
सम्बंधित लेख
लेटेस्ट ब्लॉगनाम से आईडी सर्च करें
लॉग इन और रजिस्ट्रेशन करेंस्टेटस देखें
ऑनलाइन आवेदन करेंवेरिफिकेशन करें
Aadhaar Card लिंक करेंवोटर आईडी में पता बदले
डाउनलोड करेंलिस्ट डाउनलोड करें
करेक्शन करेंDuplicate Voter ID Card
EPIC नंबर डाउनलोड करेंऑनलाइन सर्च करें