What is EPIC Number - डाउनलोड e-EPIC

ADVERTISEMENT

इस लेख में मैं, EPIC Number क्या है, और इसे कैसे खोजें जैसे पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करूंगा, जिससे की आप EPIC नंबर के बारे में अच्छी तरह समझ पाएं और साथ ही इसके अनुप्रयोग के बारे में भी जान सकें कि इसके प्रयोग से आप कैसे वोटर आईडी को डाउनलोड कर सकते हैं।

EPIC Number क्या है?

EPIC के फुल फॉर्म की बात करें तो इसका फुल फॉर्म अंग्रेजी में इलेक्ट्रिक फोटो आइडेंटिफिकेशन कार्ड होता है, जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड पर एक संख्या या नंबर प्रदान की गई रहती है, ठीक उसी तरह इस पर भी एक नंबर प्रदान किया गया रहता है, जिसे हम EPIC Number कहते हैं, इसका उपयोग आप डुप्लीकेट या E-वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं।

आगे आपके पास पहले से ही वोटर आईडी कार्ड है तो उसी के उपर आपको EPIC Number दिया गया रहता है, आप चाहें तो इसका प्रयोग करके "E-EPIC Download" को डाउनलोड कर सकते हैं।

EPIC नंबर ढूंढें

Search in Electoral Roll
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक और पृष्ठ खुल जाएगा, जिसमें अपको "विवरण द्वारा खोजें/ Search by Details" का चयन करना होगा।

अब इसके बाद आपको मांगी गई जानकारी को दर्ज करना होगा, जो कि निम्नलिखित है -

  • राज्य का चयन करें
  • भाषा का चयन करें
  • आवेदक का नाम
  • आवेदक के पिता का नाम
  • जन्मतिथि
  • आयु
  • लिंग
  • जिला
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
Search by details

अब इसके बाद कैप्चा को दर्ज करके नीचे स्थित Search बटन पर क्लिक करें, ऐसा करते ही आपके सामने EPIC Number के साथ - साथ आपकी सारी जानकारी आ जाएगी, आप उसे देख सकते हैं।

💡
इसके अतिरिक्त यदि आप EPIC Number को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके लिए मतदान सूची को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें सभी लोगों का EPIC Number दिया हुआ रहता है।

E-EPIC Download कैसे करें?

E-EPIC Download करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा:

  • सबसे पहले आप https://voters.eci.gov.in/ पोर्टल पर विजिट करें.
  • अब आप होमपेज पर सर्विसेज सेक्शन में मौजूद E-EPIC Download विकल्प पर क्लिक कर दें.
E-EPIC Download
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहाँ आप अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आप एपिक नंबर या रेफरेंस नंबर दर्ज करें, उसके बाद अपने राज्य का चुनाव करें.
Download Electronic Copy of EPIC Card
  • इसके बाद आप सर्च के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपके सामने उस व्यक्ति का नाम आ जाएगा, अब आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP की मदद से खुद को सत्यापित करके E-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं.
सम्बंधित लेख
--नाम से आईडी सर्च करें
लॉग इन और रजिस्ट्रेशन करेंस्टेटस देखें
ऑनलाइन आवेदन करेंवेरिफिकेशन करें
Aadhaar Card लिंक करेंवोटर आईडी में पता बदले
डाउनलोड करेंलिस्ट डाउनलोड करें
करेक्शन करेंDuplicate Voter ID Card
EPIC नंबर डाउनलोड करेंऑनलाइन सर्च करें