NVSP (Voter ID Card) - NVSP Login and Sign UP, Status, e-EPIC Download

NVSP (National Voter's Service Portal) भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के द्वारा जारी किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है, जहाँ मतदाता लॉग इन या रजिस्ट्रेशन करके अपने वोटर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन, अपना e-EPIC डाउनलोड, आदि सेवाओं को एक्सेस कर सकते हैं.

इस पेज के जरिए नागरिक NVSP Portal पर वोटर आईडी से जुड़ी सभी सेवाओं को एक्सेस करने से जुड़ी सभी जानकारी विस्तृत रूप से प्राप्त करेंगें.

Important Forms
📄
New Registration for General Electors
Form 6 is for individuals who are 18 or turning 18 soon to register for voter ID.
Objection for Inclusion/Deletion
Use Form 7 to remove a name from the electoral roll or raise an objection.
🌏
New Registration for Overseas Voters
Form 6A is for Indian citizens residing abroad to register as overseas electors.
✏️
Shifting or Correction in Roll
Use Form 8 to correct details, shift your name, or mark a PwD entry in the roll.
📑
Aadhaar Collection
Form 6B is for linking Aadhaar details with your voter ID for authentication.
Disclaimer: We do not provide these services directly and are not affiliated with the Election Commission of India. We are an independent platform aimed at assisting users in navigating the National Voter Services Portal (NVSP). All services are redirected to the official website https://voters.eci.gov.in/.

NVSP (National Voter's Service Portal) Login & Sign UP

National Voter's Service Portal पर जरुरी सेवाओं को एक्सेस करने के लिए रजिस्ट्रेशन और लॉग इन करना जरुरी है, इसके बाद ही इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है. इस पोर्टल को 25 जनवरी 2015 को लांच किया गया था.

पंजीकरण प्रक्रिया (Sign-UP)

पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले नेशनल वोटर्स' सर्विस पोर्टल - https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर शीर्ष-दाएँ कोने में स्थित 'Sign UP' विकल्प पर क्लिक करें।
NVSP Homepage
  • अब अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड प्रदान करें, फिर 'Continue' पर क्लिक करें।
  • अपना 'पहला नाम', 'अंतिम नाम' दर्ज करें, 'पासवर्ड' सेट करें, उसे पुनः पुष्टि करें और 'Request OTP' बटन दबाएं।
  • अब अपने मोबाइल और ईमेल पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें और 'सत्यापित करें' पर क्लिक करें। एक बार ओटीपी की पुष्टि हो जाने पर, आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा।
💡
वोटर पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करने के बाद आप Login के विकल्प पर क्लिक करके अपने क्रेडेंशियल्स के साथ खुद को NVSP पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं.

Voter ID (e-EPIC) Download

अगर आपने वोटर आईडी के लिए आवेदन कर दिया है, और अब आप वोटर आईडी (e-EPIC) को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

E-EPIC Download
  • इसके बाद आप EPIC Number या रेफरेंस नंबर की मदद से आप अपने वोटर आईडी को सर्च कर सकते हैं.
  • उसके बाद आप मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP नंबर की मदद से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
Voter ID Download
💡
ई-EPIC वोटर आईडी का डिजिटल संस्करण है, जिसे किसी भी डिवाइस पर डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है. जिस व्यक्ति के पास वोटर आईडी नंबर है, वह इसे प्राप्त कर सकता है, यह भी फिजिकल वोटर के समान ही वैध है.

आवेदन करें

अगर आप एक ऐसे नागरिक हैं, जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है, और आपके पास वोटर आईडी नहीं है, तो आप वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • सबसे पहले आप NVSP पोर्टल पर विजिट करें.
  • अब आप इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करके लॉग इन कर लें.
Sign IN
  • लॉग इन करने के बाद आप होमपेज पर आ जाएं, अब यहाँ आपको Forms के सेक्शन में New Registration for General Electors विकल्प के तहत Fill Form 6 के ऊपर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने Application Form 6 खुल जाएगा.
  • आप इस फॉर्म को भलीभांति भरकर सबमिट कर दें.
Voter ID Card Form 6
  • इसके कुछ दिनों के बाद आपका वोटर आईडी बनकर तैयार हो जाएगा.
💡
इसके अलावा अगर आप चाहें तो, इस फॉर्म को डाउनलोड करके इसे भरकर अपने नजदीकी मतदाता ऑफिस या Booth Level Officer (BLO) के पास जमा कर सकते हैं, जमा करने के कुछ दिनों के बाद आपका मतदाता पहचान पत्र बन जाएगा.

जरुरी दस्तावेज और पात्रता

वोटर आईडी के लिए आवेदन करने से पहले, आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज और पात्रता मानदंड होने चाहिए:

  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड अनिवार्य है, राशन कार्ड आदि)
  • पते का प्रमाण (टेलीफोन बिल, आधार बिल, गैस कनेक्शन या बिजली का बिल)
  • जन्म तिथि का प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाणपत्र)
  • हाल की फोटोग्राफ

आवेदकों को सुनिश्चित करना चाहिए कि वे जो भी विवरण और दस्तावेज़ जमा कर रहे हैं, वे वैध हों. इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड के लिए योग्य होने के लिए, किसी व्यक्ति को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी चाहिए:

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का होना चाहिए
  • स्थायी पता होना चाहिए

Voter ID Status देखने की प्रक्रिया

अगर आपने हाल ही में निर्वाचन कार्ड के लिए आवेदन दिया है, और आप अब यह चेक करना चाहते हैं, कि आपका निर्वाचन कार्ड अब तक बना है, या नहीं या कब तक बन जाएगा, इसके लिए आपको Voter ID Status Track करना पड़ेगा, जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट - https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं.
  • अब आपके सामने नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.
  • यहाँ आपको एक मतदाता से जुड़े कई सारे महत्वपूर्ण विकल्प दिखेंगे.
NVSP
  • अब आप होमपेज पर मौजूद Track Application Status पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहाँ आपको लॉग इन करना पड़ेगा.
  • यहाँ आप अपने ईमेल और पासवर्ड को दर्ज करके लॉग इन करें.
NVSP Login
  • लॉग इन करने के बाद आप अपने प्रोफाइल डैशबोर्ड में लॉग इन हो जाएंगे.
  • यहाँ आपको Applied Form के अंतर्गत आपके द्वारा आवेदन किए गये फॉर्म का स्टेटस दिखेगा.
  • यहाँ फॉर्म स्वीकार होने पर Approved और रिजेक्ट होने पर Rejected दिखाई देगा.

Electoral Roll या Voter List में अपना नाम सर्च करें

अगर आप अपना नाम Voter List में चेक करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले आप NVSP पोर्टल - https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करें.
  • अब यहाँ आप सर्विसेज सेक्शन में मौजूद विकल्प Search in Electoral Roll के ऊपर क्लिक करें.
  • अब आपको https://electoralsearch.eci.gov.in/ पेज पर भेज दिया जाएगा.
  • यहाँ आप Search By Details, Search By EPIC या Search By Mobile के उपर क्लिक करके अपना नाम सर्च कर सकते हैं.
Search IN Electoral Roll

Voter ID Correction

अगर आप अपने वोटर आईडी कार्ड में सुधार करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा:

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाना होगा।
  • अब लॉगिन आईडी बॉक्स में लॉगिन आईडी डालकर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें.
  • लॉग इन के बाद आपको - marking of PwD, Shifting of residence, replacement of EPIC, correction of entries in existing electoral roll, Correction of Entries in Existing Electoral Roll. का विकल्प दिखाई देगा.
Voter ID Correction
  • आप इस विकल्प पर क्लिक कर दें, आपके सामने Form 8 खुल जाएगा.
  • अब आपको जिस चीज में सुधार करना है, करें और उससे सलंग्नित दस्तावेज भी अपलोड करें.
  • ऐसा करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
Form 8
💡
अब आपका आवेदन सबमिट हो जाने के बाद चुनाव आयोग के द्वारा आपके द्वारा दी नई जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा और फिर सब कुछ सही पाया जाने पर आपका वोटर आईडी कार्ड में सुधार कर दिया जाएगा।

Voter ID Address Change

  • मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट "https://voters.eci.gov.in/Homepage" पर विजिट करें.
  • मुख्य पृष्ठ पर नीचे "Shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll/replacement of EPIC/marking of PwD" वाले लिंक पर क्लिक कर दें.
Voter id fill form
  • अब नए पेज पर "Registered mobile no./Email ID/EPIC no" और पासवर्ड के बाद कैप्चा को दर्ज कर नीचे स्थित "Request OTP" पर क्लिक कर दें.
Request OTP
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करके "Verify & Login" बटन पर क्लिक कर दें.
💡
क्लिक करते ही आपके सामने पॉप अप के रूप में एक मैसेज आयेगा, उसमें यदि आपको "Self" या खुद का करना है तो आप उसके सामने वाले रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा, अन्यथा आपको "Other Elector" वाले रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब नीचे दिए गए बॉक्स में EPIC Number को दर्ज कर "Submit बटन पर क्लिक कर दें.
EPIC Number
  • इसके बाद आपके सामने वोटर आईडी संबंधित जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी, अब नीचे स्थित "OK" वाले बटन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपको किस कारण से एड्रेस को चेंज कर रहे हैं उससे संबंधित जानकारी आ जाएगी, उसके सामने वाले रेडियो बटन पर क्लिक करके "OK" बटन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद अपने पते को अपडेट करके जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट कर दें.
💡
इसके बाद आपके एप्लीकेशन का रेफरेंस नंबर जेनरेट होगा, आप उसे कहीं नोट कर लें या नीचे स्थित "Download Acknowledgement" पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhaar Card को Voter ID से लिंक करने की प्रक्रिया

अगर आपका आधार कार्ड आपके वोटर आईडी कार्ड से लिंक नहीं है, तो आप इसे लिंक करने हेतु निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल (VOTERS’ SERVICE PORTAL) - https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करें.
  • सबसे पहले आप इस पोर्टल पर लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करके लॉग इन कर लें.
  • अब आप होमपेज पर मौजूद विकल्प Aadhaar Collection के तहत फॉर्म 6B पर क्लिक करें.
Fill Form 6B
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म 6B खुल जाएगा, इसमें मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें.
  • सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद आप इसे सबमिट कर दें.
Form 6B
💡
उपरोक्त प्रक्रियाओं को पूरा करने के कुछ दिनों के बाद आपका आधार कार्ड आपके वोटर आईडी से लिंक हो जाएगा. इसके अलावा आप अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक, Voter Helpline App की मदद से भी कर सकते हैं.

NVSP पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ

इस पोर्टल पर निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं:

  • Electoral Roll में नाम खोजना
  • नए पंजीकरण के लिए अंग्रेजी/हिंदी भाषा में ऑनलाइन आवेदन करना
  • NRI Voter ID
  • आवेदनों की स्थिति ट्रैक करना
  • यदि कोई सुधार हो तो उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना
  • उपयोगकर्ता अपने मतदान केंद्र, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और संसदीय क्षेत्र का विवरण देख सकता है।
  • उपयोगकर्ता बूथ स्तर के अधिकारी, निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी और अन्य चुनाव अधिकारी का संपर्क विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
  • उपयोगकर्ता आधार नंबर को चुनाव फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) डेटा के साथ संलग्न करने के लिए फीड कर सकते हैं
  • उपयोगकर्ता सीईओ कार्यालयों की वेबसाइटों का लिंक प्राप्त कर सकते हैं, इत्यादि.

हेल्पलाइन

वोटर आईडी से संबंधित किसी भी सहायता या शिकायत के लिए, कृपया नीचे दी गई हेल्पलाइन से संपर्क करें:

संपर्क नंबर: 1950 (टोल-फ्री नंबर)
डाक पता: चुनाव आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली 110001
ईमेल: complaints@eci.gov.in

💡
इसके अलावा आप सभी सेवाओं और सहायता को अपने स्मार्टफोन पर एक्सेस करने के लिए Voter Helpline एप को ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।